Rain alert in Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में बीते दो तीन दिनों थमा बारिश का दौर सोमवार शाम से फिर शुरू होने की आशंका है। मौसम विभाग ने 27 जनवरी को जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के 12 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश होने और तेज हवा के साथ कहीं कहीं ओलावृष्टि की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Rain alert in Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में बीते दो तीन दिनों थमा बारिश का दौर सोमवार शाम से फिर शुरू होने की आशंका है। मौसम केंद्र जयपुर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के उत्तर पूर्व और पश्चिम के कुछ भागों में सोमवार शाम से एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके प्रभाव से सोमवार शाम से कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
27 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के 12 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश होने और तेज हवा के साथ कहीं कहीं ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की है। वहीं 28 जनवरी को प्रदेश के 15 शहरों में कड़ाके की सर्दी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम केंद्र जयपुर से जारी बुलेटिन के अनुसार 27 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, खैरथल- तिजारा, कोटपूतली- बहरोड़, डीग, धौलपुर, दौसा जिले में तीव्र मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ इलाकों में ओले गिरने की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ शहरों में शीत या अतिशीत दिन रहने की भी प्रबल संभावना है।
मौसम केंद्र जयपुर ने 27 जनवरी को प्रदेश के श्रीगंगानगर, बीकानेर, डीडवाना- कुचामन, नागौर, ब्यावर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, झालावाड़ और बूंदी में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से सर्द हवा चलने और दिन व रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की आशंका के कारण येलो अलर्ट जारी किया है।
बीती रात सीकर सर्वाधिक सर्द रहा और न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। शेखावाटी अंचल में हाड़कंपाने वाली सर्दी के चलते खेत खलिहानों में बर्फ की चादर बिछी नजर आई। वहीं प्रदेश के 13 शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया।
राजधानी जयपुर में बीती रात तापमान में एक डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हुई लेकिन सर्द हवा के कारण गलनभरी सर्दी ने कंपकंपी छुड़ा दी। सुबह हवा में नमी ज्यादा रहने के कारण हाड़कंपाने वाली सर्दी लोगों को महसूस हुई। जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बीती रात माउंटआबू का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री रहा जो जयपुर शहर के तापमान से 0.7 डिग्री कम रहा है।
बीती रात अजमेर 6.4, कोटा 10.4, अंता बारां 8.5, चित्तौड़गढ़ 9.4, डूंगरपुर 13.0, प्रतापगढ़ 11.9, बाड़मेर 9.3, जोधपुर 9.2 और जालोर में 8.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। लेकिन तेज गति से चली सर्द हवा के असर से सर्दी के तेवर तीखे रहे।
राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी :https://bit.ly/4bg81fl