JDA Housing Scheme : जयपुर विकास प्राधिकरण की अटल विहार योजना और गोविंद विहार योजना की लॉटरी किस दिन निकलेगी। जानें उसकी डेट।
JDA Housing Scheme : जयपुर विकास प्राधिकरण ने आम जनता को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 2 आवासीय योजना निकाली थी। एक योजना का नाम अटल विहार योजना है तो दूसरी का गोविंद विहार आवासीय योजना है। अब सभी को बेसब्री से इंतजार है कि इन आवासीय योजना की लॉटरी कब निकलेगी। तो इन दोनों आवासीय योजना की लॉटरी की डेट जानें।
जयपुर विकास प्राधिकरण की अटल विहार और गोविंद विहार आवासीय योजना के लिए आवदेन 8 फरवरी तक आवेदन मांगा गया था। जयपुर विकास प्राधिकरण के अनुसार अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी और गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी। गोविंद विहार में 1,32,855 और अटल विहार में 83,276 आवेदन आए हैं।
वैसे जेडीए ने एक मौका दिया था कि यदि किसी ने गलत श्रेणी में आवेदन कर दिया गया है, तो वह सोमवार शाम 5 बजे तक संशोधन करवा सकता है। इसके लिए उसे जेडीए मुख्यालय में आकर एक आवेदन देना होगा। आवेदन पत्र में आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी में संशोधन के अलावा आवेदन पत्र निरस्त कराने का भी प्रावधान किया गया है।