6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : सेंट्रल स्पाइन योजना की जमीन का मालिक बना जेडीए, मिलेगा 2 अरब रुपए का राजस्व

JDA Good News : जयपुर विकास प्राधिकरण की किस्मत खुल गई। विवादों में फंसी सेंट्रल स्पाइन योजना की जमीन का नामांतरण जेडीए के पक्ष में हो गया है। जेडीए इस भूमि को बेच कर करीब 2 अरब रुपए का राजस्व प्राप्त कर सकेगा।

1 minute read
Google source verification
Good News Jaipur Development Authority becomes Owner of Central Spine Yojana Land will get Revenue of 2 billion Rupees

JDA Good News : जगतपुरा की सेंट्रल स्पाइन योजना की बेशकीमती जमीन का नामांतरण जेडीए के पक्ष में खुल गया है। जगतपुरा में 32,200 वर्ग मीटर जमीन पर कई वर्ष से विवाद चल रहा था। अब जेडीए इस जमीन का बेचान कर सकेगा। माना जा रहा है कि जेडीए को इस जमीन से करीब 200 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा।

महल रोड पर है ये जमीन

जगतपुरा सेन्ट्रल स्पाइन योजना की बेशकीमती भूमि महल रोड पर इस्कॉन मंदिर के सामने है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो सेंट्रल स्पाइन योजना के लिए भूमि अवाप्ति हुई थी। 6 दिसंबर 2000 को जेडीए ने अवाप्ति के मुआवजे का अवार्ड जारी कर दिया था, लेकिन खातेदारों से भूमि समर्पित नहीं कराने के चलते पिछले कई वर्ष से मामला अटका हुआ था।

यह भी पढ़ें :Railways : रेलवे का बड़ा बदलाव, अब पेंट्रीकार में नहीं बनेगा खाना

अदालत में भी चला मामला

कई वर्ष में जमीन को लेकर मामला कोर्ट में भी चला। अदालत में मामला लंबित होने के चलते भूमि जेडीए के पक्ष में भूमि समर्पित नहीं हो पा रही थी। मौजूदा समय की बात करें तो भूमि को समर्पित कराने में कोई अदालती आदेश प्रभावी नहीं है।

यह भी पढ़ें :PKC-ERCP Project : ईआरसीपी की डीपीआर दोबारा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू, दायरा बढ़ेगा

दिए जा रहे आरक्षण पत्र

जेडीए आयुक्त आनंदी के निर्देशन में कमेटी काम कर रही है। ये कमेटी खातेदारों से भूमि समर्पित करा रही है और खातेदारों को 25 प्रतिशत विकसित भूखंड का मुआवजा देने के आरक्षण पत्र भी जारी किए जा रहे हैं। हालांकि, इस भूमि पर अभी कई जगह अतिक्रमण हैं। जिन्हें हटाने के लिए की कार्रवाई दिवाली बाद की जाएगी।

यह भी पढ़ें :Electricity Rate Update : इस पावर प्लांट से बिजली उत्पादन होगा और महंगा, 16 रुपए प्रति यूनिट होगा रेट