जयपुर

कल जयपुर समेत प्रदेशभर के सभी Tourism Places पर Free Entry, ऐसे उठाएं लुत्फ

Jaipur tourist places free entry: वर्ल्ड टूरिज्म डे 27 सितंबर शुक्रवार को मनाया जाएगा।

less than 1 minute read
Sep 26, 2024

World Tourism Day: वर्ल्ड टूरिज्म डे 27 सितंबर शुक्रवार को मनाया जाएगा। हमारा राजस्थान टूरिस्ट के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से जयपुर समेत प्रदेशभर के सभी पर्यटक स्थलों पर फ्री एंट्री की सुविधा दी जा रही है।

राजस्थान घूमने जरूर आएं

विश्व पर्यटन दिवस पर राजस्थान घूमने जरूर आएं। इस दिन फ्री में पर्यटक स्थल की यात्रा करें और आनंद उठाएं। कल शुक्रवार को सभी राजकीय पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के भ्रमण के लिए एंट्री फ्री रखी जा रही है। पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशालय ने राजस्थान के सभी स्मारक और संग्रहालयों के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क किया जाए।

पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशालय की उपनिदेशक कृष्णकांता शर्मा ने बताया कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी विश्व पर्यटन दिवस पर पुरातत्व विभाग की ओर से प्रदेशभर के सभी राजकीय स्मारक और संग्रहालयों पर पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। ऐसा राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

जयपुर में इन जगहों पर कल फ्री में एंट्री

नाहरगढ़ (Nahargarh Fort)

हवामहल (Hawa Mahal)

अल्बर्ट हॉल(Albert Hall)

जंतर मंतर (Jantar Mantar)

आमेर क़िला (Aamer Fort)

जयगढ़ क़िला (Jaigarh Fort)

सरगासूली (Sargasuli)

सिसोदिया रानी बाग (Sisodiya Rani Bagh)

विद्याधर बाग (Vidhyadhar Bagh)

चिड़ियाघर (Zoo)

घूमने के लिए राजस्थान हर किसी की पहली पसंद होती है। सांस्कृतिक विरासत के तौर पर देखा जाए तो राजस्थान राज्य की प्रसिद्धि विश्वभर में मशहूर है। राजस्थान में घूमने के लिए बहुत-सी जगह है, जिसका आनंद फ्री में कल आप ले पाएंगे।

Updated on:
26 Sept 2024 10:47 am
Published on:
26 Sept 2024 10:46 am
Also Read
View All

अगली खबर