Jaipur's Record breaking Ghevar: घेवर राजस्थान की लोकप्रिय मिठाइयों में से एक है। बेसन, सूजी, और घी से तैयार इस मिठाई में शक्कर की चाशनी डाली जाती है। इसका आकार और बनावट बेहद खास होती है।
Hariyali Teej 2024: जयपुर ग्रेटर निगम ने सोमवार को मुहाना रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में तीज महोत्सव मनाया। इसमें आकर्षण का केंद्र सवा सात फीट का 455 किलो का घेवर रहा। इसके लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हो गया। इससे पहले कार्यक्रम में जो भी पहुंचा, उसने इस घेवर के साथ सेल्फी ली और कार्यक्रम खत्म होने के बाद इसी घेवर से मुंह मीठा करवाया गया।
तीज राजस्थान के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस त्यौहार पर देसी घी में बनी एक स्पेशल मिठाई घेवर बनते है जो केवल इसी त्यौहार पर बनती है। घेवर राजस्थान की लोकप्रिय मिठाइयों में से एक है। बेसन, सूजी, और घी से तैयार इस मिठाई में शक्कर की चाशनी डाली जाती है। इसका आकार और बनावट बेहद खास होती है।