जयपुर

Free Electricity : बिजली बिल की चिंता खत्म, तेजी से लागू होगी मुफ्त बिजली योजना, जानिए कब और कैसे मिलेगा लाभ

Solar Energy : फ्री बिजली योजना में नया मोड़! क्या सभी को मिलेगा फायदा? तेजी से लागू होगी मुफ्त बिजली योजना, जानिए कब और कैसे मिलेगा लाभ।

2 min read
Apr 03, 2025

जयपुर। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को 150 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली प्रदान की जाएगी। जिन अल्प आय वर्ग के घरों में सोलर प्लांट लगाने की जगह नहीं है, उनके लिए सामुदायिक सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इससे न केवल गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी, बल्कि सौर ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि योजना के क्रियान्वयन में कोई देरी न हो और लाभार्थियों को शीघ्र लाभ मिले। सरकार इस योजना के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहित करने और बिजली पर निर्भरता को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर जयपुर, जोधपुर और अजमेर विद्युत वितरण निगमों (डिस्कॉम्स) की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लाभान्वित परिवारों को सोलर प्लांट लगाते हुए निःशुल्क 150 यूनिट्स बिजली प्रतिमाह उपलब्ध कराएगी। जिन अल्प आय वर्ग के घरों पर सोलर प्लांट का स्थान उपलब्ध नहीं है, वहां पर सामुदायिक सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस योजना की त्वरित क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत तंत्र को सुदृ़ढ़ करें

उन्होंने कहा कि डिस्कॉम्स उन ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत तंत्र को सुदृ़ढ़ करें, जहां गत वर्ष विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं थी। टीएण्डडी और एटीएण्डसी लॉसेज को न्यूनतम करने के लिए फीडर्स लेवल मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही, खराब मीटर्स का रिपेयर और रिप्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ऊर्जा उत्पादन निगम को पीक टाइम से पहले मेंटेनेंस पूरा करने के लिए भी निर्देशित किया।

विद्युत तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए डिस्कॉम्स उठाएं प्रभावी कदम

मुख्यमंत्री शर्मा ने गर्मी के मौसम में आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि डिस्कॉम्स के अधिकारी बिजली आपूर्ति की सतत् मॉनिटरिंग करें और लाइनों में सुधार, ट्रांसफार्मर और जीएसएस स्थापित करने से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करें। साथ ही, डिस्कॉम्स बिजली छीजत घटाने को प्राथमिकता देते हुए इसे न्यूनतम करने का लक्ष्य प्राप्त करें।

पीएम कुसुम योजना में लाएं गति

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) ए तथा सी कम्पोनेन्ट्स मील का पत्थर साबित होंगे। इन कम्पोनेंट में अपेक्षित गति लायी जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत तंत्र के सुदृढ़ीकरण में आरडीएसएस योजना की अहम भूमिका है। इस योजना की प्रभावी क्रियान्विति से घरेलू एवं अघरेलू उपभोक्ताओं को सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी और उन्हें ट्रिपिंग की समस्या से भी निजात मिलेगी। जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम्स इस योजना की प्रभावी रूप से क्रियान्वित करें। जो कॉन्ट्रेक्टर्स योजना के कार्यों को संपादित करने में अनावश्यक देरी कर रहे हैं, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। 

Updated on:
03 Apr 2025 03:56 pm
Published on:
03 Apr 2025 03:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर