Jaipur Crime News: कारों में आए बदमाशों ने एक युवक पर सरिये, लोहे के पाइप से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया।
जयपुर। जोबनेर में शनिवार रात चार-पांच कारों में आए बदमाशों ने एक युवक पर सरिये, लोहे के पाइप से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। घायल को कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया। वहां युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि रामेश्वर लाल बिजारणिया निवासी अणतपुरा ने जोबनेर थाने में मामला दर्ज कराया कि रात करीब 9 बजे उसके चाचा का बेटा राहुल (20) साथियों के साथ कार से घर आ रहा था। तभी बाइपास पर होटल के समीप बैठे कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गई।
इसी दौरान पीछे से 4-5 कारें आईं और उनमें बैठे लोगों ने हमला कर दिया। हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जोबनेर सीएचसी लेकर गई, जहां से चिकित्सकों ने एसएमएस भेज दिया। वहां उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई। उधर मौत की खबर सुनकर ग्रामीण थाने पहुंचे और कुछ देर के लिए रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया।