Jaipur kidnapping Case: युवक का अपहरण करने के मामले का खुलासा करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। लालकोठी थाना पुलिस ने होटल के बाहर कार सवार युवक का अपहरण करने के मामले का खुलासा करते हुए चार घंटे में युवक को दस्तयाब कर छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपी टोंक निवासी माहिर आजाद, अमन अहमद, शाहरुख खान, अरशद अली, हसन और साहिल अंसारी को गिरफ्तार किया है।
थानाप्रभारी बन्नालाल ने बताया कि गुरुवार को सूरसागर जोधपुर निवासी मुख्तयार कुरैशी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 9 अप्रेल को वह एमडी रोड स्थित एक होटल में रुका हुआ था। शाम चार बजे होटल में सात से आठ लोग आए जिनमें अमन, शाहिल, शाहरुख सहित अन्य थे।
होटल के बाहर बुलाया और कार में डालकर सांगानेर की तरफ ले गए और मारपीट की। उनका बेटा अयान भी होटल में रुका हुआ था। उसने लालकोठी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे सांगानेर से छुड़वाया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों के साथ विदेश जाने को लेकर पैसों का विवाद चल रहा है। इसके चलते वह उसे होटल से उठाकर ले गए।