जैसलमेर

1 लाख 23 हजार 646 बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक

विटामिन ए का चरण चिकित्सा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संयुक्त रूप से चरण आगामी 29 जून तक संचालित किया जाएगा।

less than 1 minute read
Jun 03, 2024

विटामिन ए का चरण चिकित्सा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संयुक्त रूप से चरण आगामी 29 जून तक संचालित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक की आयु के 1 लाख 23 हजार 646 बच्चों को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पतालों पर विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. एमडी सोनी ने बताया कि विटामिन ए की खुराक 6 माह के अंतराल से बच्चों को पिलाई जाती है। विटामिन ए आंखों की बीमारियों, रतौंधी, अंधता से बचाव के साथ-साथ बच्चों में शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए भी आवश्यक है। विटामिन ए देने से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती है। विटामिन ए 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में भी कमी लाता है। डॉ. सोनी ने बताया कि विटामिन ए की आपूर्ति मांग अनुरूप जिले के समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भिजवाई जा चुकी है।

Published on:
03 Jun 2024 08:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर