जैसलमेर

128 ईटीएफ ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 6000 पौधे वितरित किए

दुर्गम व बंजर क्षेत्रों को हरियाली से आच्छादित करने के उद्देश्य से 128 ईटीएफ द्वारा सघन पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

less than 1 minute read
Aug 24, 2025

दुर्गम व बंजर क्षेत्रों को हरियाली से आच्छादित करने के उद्देश्य से 128 ईटीएफ द्वारा सघन पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी अभियान के तहत दूजासर स्थित जूंझार बिकांसी जी मंदिर क्षेत्र व हीरसागर तालाब परिक्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत करीब 6000 पौधों का वितरण किया गया। अब ग्रामीणों के सहयोग से इस क्षेत्र में पौधरोपण किया जा रहा है। जूंझार बिकांसी जी मंदिर क्षेत्र व हीरसागर तालाब क्षेत्र में पौध रोपण को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आ रहे है।

128 ईटीएफ के कमान अधिकारी कर्नल मोहन सिंह राठौड़ के निर्देशन में पौधों का वितरण किया गया। राठौड़ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की हम सभी की जिम्मेदारी है। अभियान को सफल बनाने के लिए आम जन का सहयोग जरूरी है। इस अभियान में पौधों की सुरक्षा और नियमित देखभाल पर भी विशेष ध्यान देना होगा तभी यह पौधे पनप पाएंगे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सलखा के सरपंच किशन सिंह, समाजसेवी तन सिंह, गेमर सिंह, पूनमनाथ सहित स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ईटीएफ के सुबेदार देवेन्द्र सिंह व हवलदार पूंजराज सिंह की ओर से पौधा वितरण में सहयोग किया गया। ईटीएफ की इस पहल से क्षेत्रवासियों में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।

Published on:
24 Aug 2025 08:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर