पोकरण क्षेत्र के नानणियाई गांव में गुरुवार रात एक पशु बाड़े में लगी आग से 13 बकरियां जिंदा जल गई।
पोकरण क्षेत्र के नानणियाई गांव में गुरुवार रात एक पशु बाड़े में लगी आग से 13 बकरियां जिंदा जल गई। हादसे में पूरा पशु बाड़ा भी जलकर नष्ट हो गया। नानणियाई निवासी श्रवणराम पुत्र जोगाराम भील के पशु बाड़े में गुरुवार की देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे बाड़े को अपनी आगोश में ले लिया और बाड़ा व सामान धू-धू कर जलने लगा। इस दौरान बाड़े में बंधी 13 बकरियां भी आग की चपेट में आ गई और जिंदा जल जाने से उनकी मौत हो गई। आग की लपटें देखकर व सूचना पर गांव के तेजाराम सुथार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पोकरण नगरपालिका की दमकल भी मौके पर पहुंची। पानी के टैंकरों व दमकल से पानी डालकर दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया गया।