जैसलमेर

जैसलमेर बस हादसे में 23वीं मौत, झुलसे युवक को कार चालक ने नहीं बैठाया तो बाइक सवार ने पहुंचा था अस्पताल

जैसलमेर में बस में भीषण आग की घटना में गंभीर रूप से झुलसे युवक की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में अब तक 23 जनों की मौत हो चुकी है।

2 min read
Oct 18, 2025

पोकरण (जैसलमेर)। जैसलमेर में बस में भीषण आग की घटना में गंभीर रूप से झुलसे युवक की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में अब तक 23 जनों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि गत दिनों जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई थी। 22 जनों की मौत के साथ एक दर्जन से अधिक लोग आग से झुलसकर घायल हो गए थे, जिनका उपचार चल रहा है। हादसे में रामदेवरा थाना क्षेत्र के एकां निवासी महिपाल सिंह (19) पुत्र नगसिंह भाटी भी गंभीर रूप से झुलस गए। युवक का जोधपुर में उपचार चल रहा था। शनिवार को दोपहर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।

ये भी पढ़ें

रुला रही बस अग्निकांड की कहानी, मासूम बच्चे बार-बार पूछते, ‘पापा कब आएंगे’, जवाब में सिर्फ सन्नाटा

युवक का वीडियो हुआ था वायरल, किसी ने नहीं की थी मदद

बस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे। इसमें एक वीडियो एकां निवासी महिपाल सिंह का भी था। झुलसे युवक ने अस्पताल में परिजनों को बताया था कि वह बस में बीच में बैठा था। जब अचानक आग लगी तो पूरी बस में धुआं भर गया। उसका भी दम घुटने लगा। बस रुकने के बाद जब सवारियों ने कांच तोड़े तो वह भी कूदकर बाहर निकला। इस दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गया था। उसने सड़क पर मदद भी मांगी थी, लेकिन किसी ने सहायता नहीं की। एक कार में सवार हुआ तो चालक ने उसे नीचे उतार दिया था। इसके बाद एक मोटरसाइकिल चालक ने उसकी सहायता की और जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल पहुंचाया था।

धुआं भर जाने से मौत

बस में आग लगने के बाद पूरी बस में धुंआ भर गया था। हादसे में महिपाल सिंह चपेट में आ गया और उसके फैफड़ों में धुंआ भर गया था। फैफड़ों में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा अधिक हो जाने से उसे बोलने में भी दिक्कत हो रही थी। सांस में हुई तकलीफ के बाद चले उपचार के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें

Jaisalmer Bus Fire: जो बस चलते हुए बनी थी आग का गोला, उसे लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Published on:
18 Oct 2025 06:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर