जैसलमेर

नेत्र महाकुंभ का 33 दिवसीय शिविर का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री

नेत्र महाकुंभ के 33 दिवसीय शिविर का उद्घाटन गुरुवार को समारोह पूर्वक होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नेत्र महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे।

less than 1 minute read
Jul 30, 2025

नेत्र महाकुंभ के 33 दिवसीय शिविर का उद्घाटन गुरुवार को समारोह पूर्वक होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नेत्र महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री शर्मा गुरुवार को सुबह 11 बजे रामदेवरा पहुंचेंगे। बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने के बाद वे नेत्र महाकुंभ पहुंच कर शिविर का उद्घाटन करेंगे। रामदेवरा में आयोजित होने वाले मेले के अवसर पर सक्षम संस्था व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लोकदेवता बाबा रामदेव के धाम रामदेवरा में नेत्रकुम्भ- 2025 का आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह जाट धर्मशाला के सामने होगा। समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ प्रचारक सुरेशचन्द्र भी शामिल होंगे। विशिष्ट आतिथ्य प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी महेश भगवती बलदवा, हैदराबाद व नरसी कुलरिया, मुम्बई होंगे। उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्य वक्ता और क्षेत्र प्रचारक निम्बा राम रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयालसिंह पंवार करेंगे। कार्यक्रम में स्वागताध्यक्ष के तौर पर पोकरण के विधायक महंत प्रतापपुरी रहेंगें। आयोजन समिति के महासचिव खेताराम लीलड़ ने बताया कि इस स्वास्थ्य सेवा यज्ञ की अवधि 1 अगस्त से लेकर 2 सितम्बर तक रहेगी। 33 दिनों तक चलने वाले इस नेत्र महा जांच शिविर में 1 लाख 25 हजार लोगों की नि:शुल्क जांच के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन 4 से 5 हजार लोगों की नेत्र रोग जांच, 1 लाख लोगों को निःशुल्क दवाई व चश्मा व जरुरत के हिसाब से 11000 लोगों को उनके मूलस्थान पर निकट के अस्पताल में निःशुल्क सर्जरी की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

Updated on:
30 Jul 2025 07:58 pm
Published on:
30 Jul 2025 07:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर