जैसलमेर

सामरिक स्थलों के पास घूमते 5 संदिग्ध पकड़े, सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर

जैसलमेर पुलिस ने सामरिक दृष्टि से संवेदनशील स्थलों के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते पाए गए पांच जनों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक अन्य संदिग्ध से संयुक्त पूछताछ चल रही है।

less than 1 minute read
May 09, 2025

जैसलमेर पुलिस ने सामरिक दृष्टि से संवेदनशील स्थलों के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते पाए गए पांच जनों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक अन्य संदिग्ध से संयुक्त पूछताछ चल रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऐसे स्थलों के आसपास अनावश्यक रूप से न जाएं और किसी भी सरकारी एजेंसी की गतिविधियों की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी न करें। सभी थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने और अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई की गई। इसी क्रम में सदर पुलिस ने चांधन के पास सामरिक स्थल के पास घूमते पाए गए दीने खां (20) और मुरीद खां (20) निवासी सोजियों की ढाणी को पूछताछ के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह शाहगढ़ थाना क्षेत्र में गजुओं की बस्ती निवासी रबन खां (25) को संदिग्ध गतिविधि में लिप्त पाया गया। पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की गई। पोकरण थाना क्षेत्र में भगवतीपुर, हुगलीनिवासी शेख सोनू फरहान (31), वर्तमान में सिपाहियों का बास पोकरण में रह रहा था। साथ ही पोकरण निवासी शाहदत अली (29) को भी दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। इसी तरह शहर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में गतिविधि संदिग्ध पाई गई, जांच जारी है।

पुलिस की चेतावनी:

सोशल मीडिया पर संदिग्ध पोस्ट या गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी व्यक्ति के संदिग्ध गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आमजन से अपील

सामरिक स्थलों के आसपास अनावश्यक रूप से न जाएं और किसी भी प्रकार की फोटो या वीडियो न बनाएं। सुरक्षा में लापरवाही पर कार्रवाई तय है।

Published on:
09 May 2025 12:52 am
Also Read
View All

अगली खबर