जैसलमेर

सम क्षेत्र में मारपीट के मामले में 7 गिरफ्तार

सम क्षेत्र में मारपीट संबंधी वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने रिसोर्ट के मैनेजर सहित 7 जनों को गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Mar 15, 2025

सम क्षेत्र में मारपीट संबंधी वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने रिसोर्ट के मैनेजर सहित 7 जनों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को पुलिस थाना सम हल्का क्षेत्र में मारपीट के दो अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के संबंध में थानाधिकारी पुलिस थाना सम सुरजाराम मय पुलिस बल ने कार्रवाई करते हुए बरसाले खां पुत्र मीरे खां निवासी कुछड़ी, जबार खां पुत्र गफूर खां निवासी केशुओं की बस्ती, अता मोहम्मद पुत्र अली खां निवासी केशुओं की बस्ती, लुणे खां पुत्र बुगल खां केशुओं की बस्ती, धीरसिंह पुत्र मोहनसिंह रिसोर्ट मैनेजर, मदनराम पुत्र आसुराम निवासी सांकड़ा हाल सम व प्रवीण कुमार पुत्र कनू भाई निवासी नेवी चाली, कबीर चौक साबरमती को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया।

जवाबदेही तय की जाएगी

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जैसलमेर में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरन्तर आसूचना संकलन व प्रभावी गश्त की जा रही है। पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष पर सूचित करें। जिला पुलिस द्वारा जीरो टोलरेंस के तहत कार्यवाही की जाएगी। जल्द ही जिला पुलिस रिसोर्ट संचालकों के साथ बैठक कर जवाबदेही तय करेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं ले, किसी प्रकार की कोई घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करे। पुलिस की ओर से तत्काल विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
15 Mar 2025 09:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर