जैसलमेर

जैसलमेर जिले में 33 परीक्षा केंद्रों पर 8867 अभ्यर्थी देंगे प्री डीएलएड परीक्षा

जैसलमेर प्रदेश स्तर पर डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आगामी 30 जून को आयोजित की जाने वाली प्री डीएलएड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Jun 23, 2024

जैसलमेर प्रदेश स्तर पर डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आगामी 30 जून को आयोजित की जाने वाली प्री डीएलएड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इस वर्ष यह परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित करवाई जा रही है। जैसलमेर जिले में 33 परीक्षा केंद्रों पर 8867 अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे। जानकारी के अनुसार इस वर्ष 6 लाख 45 हजार 454 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। जिनकी परीक्षा 30 जून को अपरान्ह 12.30 से 3.30 बजे तक राजस्थान के 1917 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को प्रात: 11 से 12 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। जिला समन्वयक डॉ ममता शर्मा ने बताया कि जैसलमेर जिले में परीक्षा आयोजन संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड करके उसमे लिखे अनुदेशों का अध्ययन कर ले। प्रवेश पत्र में किसी भी तरह की समस्या होने पर अविलंब वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर अथवा समन्वयक कार्यालय में 9116828238 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला नोडल अधिकारी रामनिवास शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र, नीले या काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉलपेन, एक नवीन रंगीन पासपोर्ट फोटो, वैध फोटो पहचान पत्र, फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र के परिसर में किसी प्रकार का मोबाइल फोन, ब्ल्यूटूथ, किसी भी प्रकार की घड़ी, केलकुलेटर, लॉग टेबल, संचार के कोई भी उपकरण, आदि लाने की अनुमति नहीं है।

Published on:
23 Jun 2024 10:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर