Jaisalmer Accident : जैसलमेर जिले के सम सेंड ड्यून्स क्षेत्र में धोरों पर जीप सफारी करवाते समय हुए हादसे में एक महिला पर्यटक की मौत हो गई
Jaisalmer Accident : जैसलमेर जिले के सम सेंड ड्यून्स क्षेत्र में धोरों पर जीप सफारी करवाते समय हुए हादसे में एक महिला पर्यटक की मौत हो गई और तीन अन्य सैलानी घायल हो गए। यह घटना बीते मंगलवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार सफारी करवाते समय ऊंचे टीले से जीप को उतारते समय चालक नियंत्रण खो बैठा और जीप पलटी खा गई। जिससे उसमें सवार पर्यटक नीचे दब गए। सभी सैलानी महाराष्ट्र के नासिक क्षेत्र से यहां घूमने आए थे। जीप में दब जाने से 62 वर्षीया आशा नेवरा की मौके पर मौत हो गई।
घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर सम पुलिस मौके पर और अस्पताल पहुंची। सम थानाधिकारी सुरजाराम ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिवारजनों को सौंप दिया और वे उसे लेकर नासिक के लिए रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने इस मामले में जीप चालक को दस्तयाब किया है।