पोकरण क्षेत्र के गोमट गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11 पर गुरुवार देर रात चारे से भरी एक पिक- अप में अचानक आग लग गई, जिसे कड़ी मशक्कत कर काबू किया गया।
पोकरण क्षेत्र के गोमट गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11 पर गुरुवार देर रात चारे से भरी एक पिक- अप में अचानक आग लग गई, जिसे कड़ी मशक्कत कर काबू किया गया।
जानकारी के अनुसार चारे से भरी एक पिक-अप गुरुवार की मध्यरात्रि बाद करीब 2 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11 पर जैसलमेर से रामदेवरा की तरफ जा रही थी। गोमट गांव के रेलवे लाइन के पास निर्मित पुलिए पर चढऩे से पूर्व पिक-अप गाड़ी के पिछले हिस्से में नीचे की तरफ आग लग गई।
यहां पास ही स्थित होटलों के स्टाफ ने देखा तो आवाज लगाकर गाड़ी को रुकवाया। इसके बाद पानी व रेत डालकर आग पर काबू किया गया। होटल स्टाफ व अन्य युवाओं की सहायता से समय पर आग पर काबू कर लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद चारे को सड़क किनारे ही खाली कर दिया गया।