जैसलमेर

भाई के सामने भाई को मौत के घाट उतारा, जमीनी विवाद में छत पर सोते समय किया हमला, वारदात से दहशत

नाचना थानाक्षेत्र के दिधु गांव में मंगलवार की रात घर की छत पर सो रहे एक युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

2 min read
Jun 11, 2025
फोटो पत्रिका

जैसलमेर-पोकरण। नाचना थानाक्षेत्र के दिधु गांव में मंगलवार की रात घर की छत पर सो रहे एक युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामला भूखंड के विवाद का बताया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। क्षेत्र के दिधु गांव में दो परिवारों के बीच एक भूखंड को लेकर गत कुछ वर्षों से विवाद चल रहा है।

दिधु निवासी नरेन्द्रसिंह (24) मंगलवार की रात अपने भाई महेन्द्रसिंह के साथ घर की छत पर सो रहा था। मध्यरात्रि बाद गांव के ही कुछ युवक उसकी छत पर चढ़े और नरेन्द्रसिंह पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

महेन्द्रसिंह ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन उसे धमकाकर चुप करवा दिया। आरोपी धारदार हथियार से हमला कर मौके से भाग गए। महेन्द्रसिंह की सूचना पर परिवार व आस पड़ोस से लोग एकत्रित हुए और नरेन्द्रसिंह को पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया।

भाई ने दर्ज करवाया मामला

महेन्द्रसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उनके व माधुसिंह के परिवार के बीच भूखंड को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। गत 7 जून को भोजराजसिंह ने उनके भूखंड पर पत्थरों के टुकड़े तोड़ दिए और स्वयं ही वीडियो बनाकर उसके भाई नरेन्द्रसिंह को भेजे। उसी दिन भोजराजसिंह उनके घर के बाहर आया तो नरेन्द्रसिंह ने भोजराजसिंह के साथ मारपीट कर दी। रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार की रात करीब साढ़े 12-1 बजे भोजराजसिंह, विक्रमसिंह व महेन्द्रसिंह तलवार लेकर मकान की छत पर आ गए।

आरोपियों ने चिल्लाने पर उसे मारने की धमकी दी। इसके बाद महेन्द्रसिंह तकिये से नरेन्द्रसिंह का मुंह दबाकर छाती पर बैठ गया और भोजराजसिंह व विक्रमसिंह ने तलवारों से नरेन्द्रसिंह पर वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी मौके से भागे तो वह चिल्लाया और परिवारजनों को सूचना दी। वे नरेन्द्रसिंह को पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट में माधुसिंह , गैनसिंह , देरावरसिंह आदि पर भी हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Updated on:
11 Jun 2025 07:41 pm
Published on:
11 Jun 2025 07:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर