पोकरण कस्बे के रेलवे कॉलोनी में निवास कर रहे रेलवे ठेकेदार के वाहन चालक ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पोकरण कस्बे के रेलवे कॉलोनी में निवास कर रहे रेलवे ठेकेदार के वाहन चालक ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मंगलवार को सुबह 8 बजे सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे आवासीय कॉलोनी में एक युवक ने फंदा लगा ली है। जिस पर सहायक उपनिरीक्षक बस्ताराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव अपने कब्जे में लिया। मृतक की पहचान बालोतरा जिलांतर्गत गिड़ा थानाक्षेत्र के श्रवण नाडी सीबी निवासी सवाईराम (20) पुत्र हुकमाराम जाट के रूप में की गई। उसके साथी श्रमिक अन्य जगह निवास करते है। मंगलवार सुबह जब सवाईराम काम पर नहीं पहुंचा तो वे उसके कमरे पहुंचे। यहां वह फंदा पर लटका हुआ मिला, जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने यहां पहुंचकर मृतक की पहचान के बाद परिजनोंं को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस संबंध में मृतक के चाचा नारणाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भतीजा सवाईराम पोकरण में रेलवे ठेकेदार की गाड़ी का चालक है और रेलवे की आवासीय कॉलोनी में ही निवास करता है। गत कुछ दिनों से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। सोमवार की रात उसने अपने कमरे में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।