तनोट से बॉर्डर की ओर जाने वाली सड़क पर रविवार दोपहर स्कूली बस और स्विफ्ट कार की आमने–सामने टक्कर हो गई।
तनोट से बॉर्डर की ओर जाने वाली सड़क पर रविवार दोपहर स्कूली बस और स्विफ्ट कार की आमने–सामने टक्कर हो गई। टक्कर में कार में बैठे चालक सहित चार सेना जवान घायल हुए। सूचना मिलते ही बीएसएफ और सेना की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तनोट स्थित बीएसएफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को आगे रेफर किया गया।
चारों जवानों को रामगढ़ स्थित सेना अस्पताल भेजा गया, जबकि कार चालक रोशन खान को रामगढ़ अस्पताल से जैसलमेर रैफर किया गया। पुलिस थाना तनोट से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना तनोट से लगभग छह किलोमीटर आगे बबलियान की तरफ स्कूली बस और कार की भिड़ंत के दौरान हुई।कार में सवार घायल जवान हैं—सुखबिंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी फरीदकोट पंजाब, गुरप्रीत सिंह पुत्र पाल सिंह निवासी फरीदकोट पंजाब, बलजीत सिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी जालंधर पंजाब, गुरदीप सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी संगरूर पंजाब। बस में बैठे विद्यार्थियों और चालक को कोई चोट नहीं आई। तनोट पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।