पुलिस थाना खुहड़ी क्षेत्र में विंडमिल सुरक्षा गार्ड पर फायरिंग और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस थाना खुहड़ी क्षेत्र में विंडमिल सुरक्षा गार्ड पर फायरिंग और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पिथला और डेढ़ा सरहद क्षेत्र में हुई घटना के मामले में वांछित घोषित किया गया था।21 मई 2025 को सुरक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि पिथला व डेढ़ा सरहद में निजी कंपनी के विद्युत संयंत्र स्थापित हैं, जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उसकी फर्म के पास है। उसी दिन सुबह संयंत्र संख्या आर-66 की कनेक्टिविटी अचानक कट गई। जांच के लिए पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने देखा कि 5-6 लोग तांबे की केबल काटने का प्रयास कर रहे हैं। टॉर्च की रोशनी पड़ते ही चोरों ने सुरक्षा गार्ड करीम खान पर जानलेवा हमला किया। केम्पर गाड़ी से पीछा कर उसे टक्कर मार दी और फायरिंग की। गंभीर रूप से घायल करीम खान को पहले जवाहर अस्पताल जैसलमेर लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक. कैलाशदान जुगतावत व वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईन्दा की देखरेख में थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। आसूचना संकलन कर मुख्य आरोपी विशालसिंह पुत्र जसवंतसिंह निवासी बन्नो का वास नाथडाउ, थाना चामू, जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है।