जैसलमेर

19 किलो डोडापोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार, आठ हजार रुपए नकद व बाइक जब्त

पोकरण क्षेत्र की लाठी पुलिस ने शुक्रवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 किलो अवैध डोडापोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त बाइक व आठ हजार रुपए नकद जब्त किए गए है। लाठी थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

2 min read
May 11, 2024

पोकरण क्षेत्र की लाठी पुलिस ने शुक्रवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 किलो अवैध डोडापोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त बाइक व आठ हजार रुपए नकद जब्त किए गए है। लाठी थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए पोकरण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी व वृताधिकारी भवानीसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। थानाधिकारी विश्नोई के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक कालूसिंह, हेड कांस्टेबल भैराराम, कांस्टेबल पपुराम, आसूचना अधिकारी पदमसिंह, महिला कांस्टेबली मैना, कांस्टेबल नैनाराम, भजनाराम, रमेशकुमार की टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

डोडापोस्त व बाइक जब्त, नकदी बरामद

पुलिस अधीक्षक चौधरी के निर्देशानुसार गठित टीम की ओर से शुक्रवार की शाम पुलिस थाने के सामने नाकाबंदी की गई। इस दौरान शाम करीब सात बजे धोलिया की तरफ से एक मोटरसाइकिल आई। मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस को नाकाबंदी करते देखा तो वापिस घुमाकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया और दस्तयाब कर पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम धोलिया निवासी मांगीलाल पुत्र जीवणराम विश्नोई बताया। मोटरसाइकिल के पीछे एक कट्टा बंधा हुआ था। जिसकी जांच की तो उसमें 19 किलो डोडापोस्त बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से आठ हजार रुपए नकद बरामद किए। पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच जैसलमेर सदर थानाधिकारी बगङुराम को सुपुर्द की गई। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां उसे गहन पूछताछ के लिए चार दिन तक पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।

Published on:
11 May 2024 08:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर