जैसलमेर नगरपरिषद कार्यालय से थोड़ी दूरी पर कीमती जमीन पर किए गए अतिक्रमण पर नगरपरिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने मंगलवार को पीला पंजा चला कर उसे धराशायी कर दिया।
जैसलमेर नगरपरिषद कार्यालय से थोड़ी दूरी पर कीमती जमीन पर किए गए अतिक्रमण पर नगरपरिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने मंगलवार को पीला पंजा चला कर उसे धराशायी कर दिया। नगरपरिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा ने बताया कि नगरपरिषद कार्यालय से थोड़ी दूरी पर गड़ीसर मार्ग के बाएं हिस्से में पुराने बुर्ज के पास बुद्धाराम नामक व्यक्ति ने पक्की चारदीवारी बना कर एक भूखंड पर कब्जा कर लिया।
उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला कलक्टर को सूचित किया गया और पुलिस अधीक्षक से जाब्ता लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान करीब 50 गुणा 50 वर्गफीट की जमीन अतिक्रमणमुक्त करवाई गई। आयुक्त ने बताया कि इस भूखंड पर नगरपरिषद की तरफ से चारदीवारी का निर्माण कर उसे सुरक्षित कर आने वाले समय में नीलामी के जरिए इसका बेचान किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में परिषद के कार्मिक और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।