Big Crime Rajasthan: बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने इस बारे में पुलिस को एक पत्र लिखा है और इस पत्र के आधार पर अब जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है।
Big crime Rajasthan: खबर राजस्थान के जैसलमेर जिले से है और बेहद ही हैरान करने वाली है। पंद्रह साल की एक लड़की बाल कल्याण समिति के पास है और उसका इलाज कराने की तैयारी हो रही है। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में महिला थाने में केस लिखा गया है और अब इस केस को और मजबूत किया जा रहा है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने इस बारे में पुलिस को एक पत्र लिखा है और इस पत्र के आधार पर अब जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है।
दरअसल कोतवाली इलाके में महाराष्ट्र निवासी एक महिला और उसकी तीन बेटियां रहती है। उसके साथ हरियाणा निवासी एक व्यक्ति लिव इन में रह रहा है। उसके भी दो बेटे हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही घर में रहते हैं। जिस लड़की से दरिंदगी हुई है उसकी उम्र करीब पंद्रह साल है। उसने पुलिस को बताया कि वह 14 जून को घर में थी तो मां के प्रेमी ने रेप करने की कोशिश की, मना करने पर गर्म तेल प्राईवेट पार्ट में डाल दिया। उसके बाद दो दिन तक कमरे में बंद रखा। दो दिन बाद मां अस्पताल लेकर गई और कुछ इलाज कराया।
लड़की का आरोप है कि तीस जून को उसे फिर से पीटा गया और इस बार वह भाग गई। सड़क पर यातयात पुलिसकर्मी मिले तो उनको अपनी कहानी बताई। पुलिसवालों ने बच्ची को कोतवाली थाने भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने बच्ची की शिकायत ली और सखी केंद्र छोड़ दिया। वहां से वह बाल कल्याण समिति पहुंची। वहां पर अध्यक्ष को बताया कि उसके साथ रेप करने की कोशिश की गई, मना करने पर गर्म तेल डाला गया। उसने परिवार की सारी घटना बाल कल्याण समिति अध्यक्ष को बताई। उन्होनें बुधवार को महिला थाने में पत्र भेजा और इस पत्र के आधार पर अब महिला थाने ने मारपीट एवं पोक्सो समेत मामलों में जांच शुरू कर दी है।