जैसलमेर

बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा में दुर्लभ खनिजों का भंडार, बेनीवाल ने मांगी राष्ट्रीय प्राथमिकता

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के सवाल के जवाब में खान मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा क्षेत्र में सामरिक व तकनीकी दृष्टि से महत्वपूर्ण खनिजों का विशाल भंडार मौजूद है।

less than 1 minute read
Jul 24, 2025

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के सवाल के जवाब में खान मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा क्षेत्र में सामरिक व तकनीकी दृष्टि से महत्वपूर्ण खनिजों का विशाल भंडार मौजूद है। इसमें थोरियम, नायोडिमियम, ज़िरकोनियम, टैंटलम, नाइओबियम, रेनियम जैसे दुर्लभ खनिज शामिल हैं, जिनका उपयोग परमाणु ऊर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष व इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में होता है।

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण व एटॉमिक मिनरल्स डायरेक्टोरेट ने यहां 47 सर्वेक्षण किए हैं। विशेष रूप से सिवाना क्षेत्र में भारी मात्रा में रेयर अर्थ एलिमेंट्स की पुष्टि हुई है। सांसद बेनीवाल ने चिंता जताते हुए कहा कि इतनी रणनीतिक संपदा के बावजूद सरकार की ओर से कोई स्पष्ट कार्य योजना, निवेश नीति या रोजगार रोडमैप नहीं है। उन्होंने मांग की कि इस क्षेत्र को राष्ट्रीय खनिज नीति में प्राथमिकता क्षेत्र घोषित कर रणनीतिक खनन ढांचा और औद्योगिक क्लस्टर विकसित किए जाएं।

उन्होंने कहा कि इच्छाशक्ति हो तो यह क्षेत्र देश का प्रमुख खनिज औद्योगिक हब बन सकता है।

Published on:
24 Jul 2025 08:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर