जैसलमेर जिले में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें 10,697 नवसाक्षरों ने भाग लिया।
जैसलमेर जिले में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें 10,697 नवसाक्षरों ने भाग लिया। यह परीक्षा साक्षरता निदेशालय के निर्देशानुसार मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंकर सिंह उदावत के निर्देशन में संपन्न हुई।
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार व्यास ने बताया कि जिले को वर्ष 2024-25 के द्वितीय चरण में 11,000 नवसाक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित करने का लक्ष्य दिया गया था। इसके लिए ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे कर निरक्षरों की पहचान की गई तथा स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से उन्हें बुनियादी शिक्षा प्रदान की गई।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिले में 197 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के समन्वय से परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में 4,475 पुरुष और 6,222 महिलाएं शामिल हुईं।
साक्षरता अधिकारी व्यास ने परीक्षा के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले अधिकारियों, शिक्षकों और स्वयंसेवी शिक्षकों को धन्यवाद दिया तथा नवसाक्षरों के उत्साह को सराहा।