जैसलमेर

राजस्थान में भांग महोत्सव: 300 लीटर दूध में मिलाई 33 किलो भांग, 5 मिनट में सब कुछ साफ

भादवा शुक्ल पक्ष की दशमी पर स्थानीय भल्ला फाउंडेशन धर्मशाला में 45वां अखिल भारतीय भांग स्नेह मिलन उत्साह और उमंग के साथ आयोजित हुआ।

less than 1 minute read
Sep 03, 2025
फोटो पत्रिका नेटवर्क

रामदेवरा (जैसलमेर)। भादवा शुक्ल पक्ष की दशमी पर स्थानीय भल्ला फाउंडेशन धर्मशाला में 45वां अखिल भारतीय भांग स्नेह मिलन उत्साह और उमंग के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर देशभर से आए करीब दो हजार भांग प्रेमियों ने भागीदारी की।

कार्यक्रम के लिए भांग प्रेमियों ने चार से पांच घंटे तक अथक परिश्रम कर 300 लीटर से अधिक दूध से भांग तैयार की। काजू, बादाम, दूध, मिश्री और केसर सहित अन्य सामग्री मिलाकर इसे विशेष रूप से भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया गया। इसके बाद भांग प्रेमियों ने प्रसाद के रूप में इसे ग्रहण करना शुरू किया। महज पांच मिनट में ही हजारों श्रद्धालुओं ने 300 लीटर भांग गटक ली।

ये भी पढ़ें

बाबे री दशमी…. दशमी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का आस्था का सैलाब

दूसरे राज्यों से भी आए भांग प्रेमी

दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, जयपुर, जोधपुर, कोलकाता सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे भांग प्रेमियों ने एक ही जाजम पर बैठकर आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रदर्शन किया। भादवा मेले के दौरान यह आयोजन अनूठे आकर्षण के रूप में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं और दर्शकों को अपनी ओर खींचता है।

फैक्ट फाइल

300 लीटर दूध

33 किलो भांग

45 किलो बादाम

45 किलो काजू

20 किलो मिश्री

2 हजार लोग हुए शामिल

Published on:
03 Sept 2025 09:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर