जैसलमेर

अवैध पानी कनेक्शन के खिलाफ अभियान शुरू

रामदेवरा क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर परियोजना की पाइप लाइन पर हो रखे सैकड़ों अवैध कनेक्शन को हटाने के अभियान को लेकर जिम्मेदारों ने गुरुवार को अभियान चलाते हुए पहले दिन 15 अवैध नल कनेक्शन हटाए है।

less than 1 minute read
Apr 24, 2025

रामदेवरा क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर परियोजना की पाइप लाइन पर हो रखे सैकड़ों अवैध कनेक्शन को हटाने के अभियान को लेकर जिम्मेदारों ने गुरुवार को अभियान चलाते हुए पहले दिन 15 अवैध नल कनेक्शन हटाए है। इस दौरान पुलिस जाब्ता के साथ विभागीय उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार नाचना से पोकरण के बिलिया हैडवर्क्स और रामदेवरा से एका ग्राम पंचायत तक सैकड़ों की संख्या में अवैध नल कनेक्शन लोगों ने करके नहरी पानी की आपूर्ति में रोड़ा अटका रखा है। गांव के अंतिम छोर पर भीषण गर्मी में पानी को तरसने वाले लोगों तक नहर का पानी अवैध नल कनेक्शन के चलते पहुंच ही नही रहा है। राजस्थान पत्रिका ने गुरुवार के अपने अंक में 'नाचना से पोकरण तक पाइपलाइन पर अवैध कनेक्शन' शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसमें जलदाय विभाग की नहर परियोजना के जिम्मेदारों का ध्यान अवैध नल कनेक्शन की तरफ आकृष्ट किया। संबधित विभाग ने अधिशासी अभियंता तुषार शर्मा, सहायक अभियंता राजेश गुर्जर व आशीषसिंह, कनिष्ठ अभियंता सरिता मेघवाल सहित अधिकारियों की एक टीम बनाकर पुलिस जाब्ते के साथ अवैध नल कनेक्शन हटाने की कार्रवाई की। पहले दिन रामदेवरा से एकां ग्राम पंचायत के बीच 15 नल कनेक्शन हटाए गए। अवैध नल कनेक्शन करने वालों में कार्यवाई को लेकर हड़कंप मच गया। नहर परियोजना पोकरण के सहायक अभियंता राजेश गुर्जर के अनुसार गुरुवार को 15 अवैध नल कनेक्शन हटाए गए। अवैध नल कनेक्शन हटाए जाने की कवायद आगे भी जारी रहेगी।

Published on:
24 Apr 2025 08:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर