जैसलमेर

निकाला कैंडल मार्च, पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सर्व हिंदू समाज के बैनर तले गुरुवार शाम सात बजे किला चौक परिसर से कैंडल मार्च निकालकर हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई।

less than 1 minute read
Apr 25, 2025

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सर्व हिंदू समाज के बैनर तले गुरुवार शाम सात बजे किला चौक परिसर से कैंडल मार्च निकालकर हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों और सीमा जन कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में स्थित पदमसिंह भोमिया मंदिर परिसर के आगे पुतला जलाकर आतंकियों की घिनौनी हरकत के विरुद्ध नारेबाजी की और विरोध जताया। वहां से बड़ी संख्या में लोग मुख्य सड़क से नारे लगाते हुए उपनिवेशन विभाग नाचना पहुंचें, जहां राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ााज्ञापन में बताया कि यह आतंकी हमला केवल निर्दोष नागरिकों पर नहीं भारत की संस्कृति संप्रभुता पर प्रायोजित हिंसात्मक षड्यंत्र है। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आतंिकयों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर सीमा जन कल्याण समिति नाचना के संपर्क प्रमुख दुर्गादास टावरी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना शर्मनाक है। इस मौके पर तुलछसिंह देवड़ा, खुशाल सोनी, राधेश्याम सोनी, राजेंद्र पालीवाल, पूर्ण भार्गव, नरेंद्रसिंह सत्याया, सुगन भारती, अनिल पुरोहित, मूलचंद सोनी, नखतसिंह भाटी, महिपालसिंह भदडीया, राधेश्याम पन्नू, घनश्याम टावरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Published on:
25 Apr 2025 08:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर