जैसलमेर

Car Accident: कार की चपेट में आई बाइक, दो युवकों की मौत

जैसलमेर के फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय से करीब तीन किमी दूर नेशनल हाइवे पर गुरुवार को कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Feb 13, 2025

जैसलमेर के फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय से करीब तीन किमी दूर नेशनल हाइवे पर गुरुवार को कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सांगड़ पुलिस के अनुसार गुरुवार को फतेहगढ़ कस्बे से करीब तीन किमी दूर नेशनल हाइवे पर फतेहगढ़ से जैसलमेर की तरफ जा रही कार ने सांगड़ से फतेहगढ़ की ओर जा रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रजत निवासी उत्तरप्रदेश हाल निवासी कीता जैसलमेर व हितेश राजपुरोहित निवासी कीता जैसलमेर गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर सांगड़ पुलिस हेड कांस्टेबल सोनाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 एम्बुलेंस से पीएचसी सांगड लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जैसलमेर रैफर किया गया। चिकित्सक ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की सहमति से बिना पोस्टमार्टम किए शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए।

Published on:
13 Feb 2025 10:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर