जैसलमेर

जिलाध्यक्ष के जन्मदिन का जश्न, पूर्व विधायक रूपाराम का नृत्य बना चर्चा केंद्र

जैसलमेर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरदीन फकीर के जन्मदिन का जश्न राजनीतिक संदेशों और सांस्कृतिक रंगों के साथ चर्चा में रहा।

less than 1 minute read
Jan 06, 2026

जैसलमेर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरदीन फकीर के जन्मदिन का जश्न राजनीतिक संदेशों और सांस्कृतिक रंगों के साथ चर्चा में रहा। सम मार्ग स्थित सितारा होटल में आयोजित समारोह में सीमांत जिले में कांग्रेस के दो प्रमुख ध्रुव माने जाने वाले पूर्व केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव के परिवारों की एक मंच पर मौजूदगी ने सियासी हलकों में संदेश दिया। समारोह में पूर्व केबिनेट मंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, बाड़मेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा, निवर्तमान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी सहित जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के कांग्रेस नेता मौजूद रहे। सर्द हवाओं के बीच आयोजित इस आयोजन में अमरदीन फकीर के 39वें जन्मदिन पर 39 केक काटे गए। केक पर अंकित संख्या के जरिए आगामी पंचायतीराज, स्थानीय निकाय चुनावों और 2028 के विधानसभा चुनावों में संगठन की एकजुटता का संकेत दिया गया।

रात को संगीत महफिल जमी तो माहौल और जीवंत हो उठा। नृत्य के शौकीन रूपाराम धनदेव ने मंच पर उतरकर जमकर नृत्य किया। उनके नृत्य के दौरान हरीश चौधरी और शाले मोहम्मद तालियां बजाते नजर आए। यह दृश्य कैमरों में कैद हुआ और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर तेजी से वायरल हो गया। कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, अंजना मेघवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य हरीश धनदेव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि पूर्व में फकीर परिवार और धनदेव परिवार के बीच राजनीतिक दूरी रही है। अमरदीन फकीर के जिलाध्यक्ष बनने के बाद दोनों पक्षों को साथ लाने की चुनौती थी।

Published on:
06 Jan 2026 08:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर