जैसलमेर

सीसुब महानिदेशक ने किया अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र का दौरा

सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीतसिंह चौधरी ने राजस्थान फ्रंटियर जोधपुर के दो दिवसीय दौरे के तहत पहले दिन जैसलमेर सेक्टर दक्षिण के बॉर्डर पर स्थित सीमा चौकी पहुंचे।

less than 1 minute read
Oct 09, 2024

सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीतसिंह चौधरी ने राजस्थान फ्रंटियर जोधपुर के दो दिवसीय दौरे के तहत पहले दिन जैसलमेर सेक्टर दक्षिण के बॉर्डर पर स्थित सीमा चौकी पहुंचे। यहां सीसुब उपमहानिरीक्षक दक्षिण विक्रम कुंवर एवं 108 वीं वाहिनी के समादेष्टा अनु टी पी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने महानिदेशक को जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य, सीमा के प्रबंधन की जटिलताओं एवं बॉर्डर पर होने वाले विभिन्न ऑपरेशनल गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने जैसलमेर बॉर्डर के डोमिनेशन और चुनौतियों के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान सीसुब महानिरीक्षक एमएल गर्ग, उप महानिरीक्षक जी विदुर भारद्वाज और अन्य अधिकारी मौजूद थे। महानिदेशक ने सीमा चौकी पर तैनात जवानो से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया तथा सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय नई दिल्ली की ओर से जवानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया। सीसुब महानिदेशक सहितअन्य अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगती तारबंदी का मुआयना करते हुए महिला सीमा चौकी का भी जायजा लिया। महानिदेशक ने बीओपी पर मौजूद सीमा भवानी से बात की तथा उनका मनोबल बढ़ाया। महानिदेशक ने वरिष्ठ अधिकारियों से सेक्टर जैसलमेर दक्षिण के सीमा के सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं प्रशासनिक कार्यवाहियों के बारे में चर्चा की।

बीएसएफ रेजिंग डे की तैयारियों का जायजा

महानिदेशक तथा अन्य अधिकारियों ने जोधपुर में होने वाले बीएसएफ रेजिंग डे की तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने समारोह की सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। महानिदेशक ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल देश की पहली रक्षा पंक्ति है एवं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान सर्वत्र सतर्क एवं सीमा सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। वे किसी भी तरह के चुनौतियों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर दम तैयार है।

Published on:
09 Oct 2024 09:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर