सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय जोधपुर के महानिरीक्षक एमएल गर्ग ने जैसलमेर सेक्टर साउथ डाबला का वार्षिक निरीक्षण किया।
सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय जोधपुर के महानिरीक्षक एमएल गर्ग ने जैसलमेर सेक्टर साउथ डाबला का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 192वीं वाहिनी के विभिन्न सीमा चौकियों का दौरा किया और रात्रि विश्राम भी किया। निरीक्षण के दौरान BSF सेक्टर साउथ के उप महानिरीक्षक विक्रम कुंवर ने उनका स्वागत किया और ऑपरेशनल व प्रशासनिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर 192वीं वाहिनी के कमांडेंट रोहतासत्व मीणा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
महानिरीक्षक गर्ग ने सीमा चौकी पर नव निर्मित महिला बैरक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस बैरक से महिला कार्मिकों के लिए बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे वे अपने दायित्वों का निर्वहन अधिक कुशलता और समर्पण के साथ कर सकेंगी। महानिरीक्षक ने सीमा पर तैनात जवानों से संवाद किया और उनका मनोबल बढ़ाते हुए कर्तव्यनिष्ठा और सतर्कता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने जवानों को प्रेरित करते हुए कहा कि सीमा की सुरक्षा राष्ट्र की प्राथमिकता है और इसके लिए संकल्प, अनुशासन व तकनीकी दक्षता आवश्यक है। वार्षिक निरीक्षण के दौरान सुरक्षा प्रबंधन, सुविधाओं और जवानों की आवश्यकताओं की भी समीक्षा की गई।