जैसलमेर

जमीनी विवाद में दो गुटों के बीच लाठी-भाटा जंग, महिला सहित 6 घायल, 1 जोधपुर रेफर

सूचना पर हेड कांस्टेबल रामसिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू की।

less than 1 minute read
Sep 29, 2025
अस्पताल में भर्ती घायल। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के पोकरण क्षेत्र के लवां गांव में सोमवार को दो गुटों में हुए आपसी संघर्ष में एक महिला सहित छह जने घायल हो गए, जिनमें से एक जने जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार लवां निवासी तुलछाराम व मेघाराम आदि के गांव के पूर्व दिशा में पास-पास दो खेत स्थित है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: उदयपुरवाटी में जमीन विवाद को लेकर तनाव, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने किया थाने का घेराव; जानें पूरा मामला

जमीन को लेकर हुआ था विवाद

ऐसे में दोनों के बीच आए दिन सीमा को लेकर झगड़े होते रहते है। सोमवार को दोपहर 2 बजे खेत की जमीन पर आपस में विवाद हो गया, जिससे दोनों पक्षों में लाठी-भाठा जंग हो गई। आपस में चले लाठी व पत्थरों से मेगाराम पुत्र दमाराम, जगदीश पुत्र मेगाराम, ताराराम पुत्र दमाराम, पूंजाराम पुत्र नारायणराम, तुलछाराम पुत्र चूनाराम व बाबूदेवी पत्नी देवीलाल को चोटें लगी।

उन्हें तत्काल पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद ताराराम को जोधपुर रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों का उपचार किया गया। सूचना पर हेड कांस्टेबल रामसिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें

राहुल गांधी को BJP प्रवक्ता ने दी जान से मारने की धमकी, अब अशोक गहलोत बोले- जनता समय आने पर जवाब देगी

Also Read
View All

अगली खबर