शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार और राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में सम सेंड ड्यून्स जैसलमेर में विंटर एडवेंचर एवं डेजर्ट नेचर स्टडी कैंप का संचालन किया जा रहा है।
शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार और राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में सम सेंड ड्यून्स जैसलमेर में विंटर एडवेंचर एवं डेजर्ट नेचर स्टडी कैंप का संचालन किया जा रहा है। कैंप का संचालन कैंप इंचार्ज डॉ. इंदर सेन के नेतृत्व में हो किया जा रहा है। कैंप में हरियाणा के सिरसा, जींद, कुरुक्षेत्र और कैथल जिलों के 27 पीएमश्री स्कूलों के 262 छात्र और 12 अध्यापक भाग ले रहे हैं। कैंप में छात्रों को राजस्थान की लोक संस्कृति, इतिहास, लोक कला और मरू प्रदेश की भौगोलिक स्थिति की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही सम क्षेत्र में डेजर्ट एडवेंचर गतिविधियों और बॉर्डर भ्रमण का भी अनुभव कराया जा रहा है।
कैंप के चौदहवें दिन छात्रों ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सम, स्वच्छ पर्यटन, स्वच्छ भारत का संदेश दिया। उन्होंने सम सैंड ड्यून्स पर सफाई अभियान चलाया और वहां मौजूद पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।
इस अवसर पर सम कैंप एंड रिजॉर्ट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कैलाश व्यास ने छात्रों और अध्यापकों के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने पर्यटन व्यवसायों की ओर से स्वच्छता अभियान में योगदान के लिए आभार जताया।