जैसलमेर शहर के यूनियन चौराहे व समीप बिखरे कचरे से दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सडक़ पर जमा कचरे में भोजन खोजते गोवंश अकसर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है।
जैसलमेर शहर के यूनियन चौराहे व समीप बिखरे कचरे से दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सडक़ पर जमा कचरे में भोजन खोजते गोवंश अकसर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है। करणी कृपा गो रक्षक दल के संयोजक हाकमदान झीबा ने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि चौराहे पर डस्टबिन, जाली या फुटपाथ की व्यवस्था की जाए, ताकि पशुओं को सडक़ से दूर रखा जा सके और हादसों को रोका जा सके। विगत दिनों में यहां दर्जनों हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई गोवंश घायल हुए है और उनमें से कई काल का ग्रास बने हैं।
करणी कृपा गो रक्षक दल के संयोजक हाकमदान झीबा ने बताया कि 40 सदस्य मिलकर गोवंश की सुरक्षा के लिए प्रयासरत हैं। दल की ओर से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गायों के गले में रेडियम बेल्ट बांधी जा रही हैं, ताकि रात के समय वाहन चालकों को गायें स्पष्ट दिखाई दें। दल के सदस्य गोवर्धन लोहार, पंकज आचार्य, चंद्रवीर और कार्तिक कुमार भी इस कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सडक़ पर नियमित रूप से कचरा साफ किया जाए और अंधेरे में चौराहे पर रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाए, जिससे क्षेत्र में होने वाले हादसों को कम किया जा सके। स्थानीय लोगों और गोवंश रक्षकों का मानना है कि यदि प्रशासन की ओर से उचित कदम उठाए जाते हैं तो गोवंश की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी और यूनियन चौराहा एक सुरक्षित स्थल बन सकेगा।