जैसलमेर

विद्युत पोल और लकड़ी के सहारे 11 केवी लाइन से जान का खतरा

पोकरण क्षेत्र में गीता भवन के पास जर्जर विद्युत पोल और शनि मंदिर के ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाइटेंशन लाइन हादसे का खतरा बन गई है।

less than 1 minute read
Jun 24, 2025

पोकरण क्षेत्र में गीता भवन के पास जर्जर विद्युत पोल और शनि मंदिर के ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाइटेंशन लाइन हादसे का खतरा बन गई है। लाइन को अस्थाई तौर पर लकड़ी के सहारे बांधा गया है, जिसके किसी भी समय गिरने की आशंका है। तेज हवा या बारिश की स्थिति में यह लाइन जानलेवा साबित हो सकती है। गीता भवन के पास लगा पोल पूरी तरह से कमजोर हो चुका है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पोल कभी भी गिर सकता है, जिससे क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता है। खासकर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और पास के दुकानदारों को हर वक्त खतरे का सामना करना पड़ रहा है। यहां शनि मंदिर के ऊपर से गुजर रही 11 केवी लाइन को लकड़ी के टुकड़ों से सहारा दिया गया है। बारिश के मौसम में ये लकड़ी गीली होकर करंट फैलाने का माध्यम बन सकती है, जिससे जनहानि की आशंका बनी हुई है। स्थानीय व्यापारी लक्ष्मणसिंह का कहना है कि कई बार जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर दिलाया गया, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ। उन्होंने चेताया कि समय रहते समस्या का स्थायी हल नहीं निकाला गया तो गंभीर हादसा होने की आशंका है। क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग से जर्जर पोल को बदलने और हाईटेंशन लाइन को सुरक्षित करने की मांग की है, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके और संभावित खतरे को टाला जा सके।

Published on:
24 Jun 2025 08:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर