जैसलमेर

सुनसान जगह पर मिला शव, अपहरण कर हत्या करने का जताया अंदेशा

जैसलमेर के सदर पुलिस थाना में जिस व्यक्ति के परिवार ने एक दिन पहले उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, उसका शव गत सोमवार रात को मिलने पर सनसनी फैल गई।

less than 1 minute read
Feb 04, 2025

जैसलमेर के सदर पुलिस थाना में जिस व्यक्ति के परिवार ने एक दिन पहले उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, उसका शव गत सोमवार रात को मिलने पर सनसनी फैल गई। युवक उगमसिंह (33) पुत्र हरलाल सिंह, निवासी डेरियों की ढाणी के शव पर चोटों के निशान मिले। जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने भी माना कि उगमसिंह की हत्या की गई है। पुलिस इस कृत्य को अंजाम देने वालों की तलाश में जुट गई है। जैसलमेर उपअधीक्षक रूपसिंह इंदा ने बताया कि आशंका है कि उगमसिंह की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक किसी को डिटेन नहीं किया गया है, संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले बडोड़ा गांव से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसकी पहचान उगमसिंह के रूप में हुई। सदर थाना पुलिस ने शव को रात में जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

रविवार शाम को घर से निकला था

जानकारी के अनुसार उगमसिंह गत रविवार शाम को किसी समारोह में जाने की बात कह कर घर से निकला था। जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो परिवार जनों ने उसे तलाशने का प्रयास किया। जब वह कहीं नहीं मिला तो सोमवार को उसकी गुमशुदगी सदर थाने में दर्ज करवाई। परिवार जनों की तरफ से आशंका जताई गई कि उसका अपहरण कर हत्या की गई है।

Published on:
04 Feb 2025 08:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर