पीले पत्थरों के नायाब शहर जैसलमेर में गर्मी के तेवर निरंतर कड़े होते जा रहे हैं और पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है।
पीले पत्थरों के नायाब शहर जैसलमेर में गर्मी के तेवर निरंतर कड़े होते जा रहे हैं और पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। ऐसे समय में भी सैलानियों के पसंदीदा इस शहर और सम सेंड ड्यून्स में भ्रमण के लिए देशी के साथ विदेशी सैलानी भी जुट रहे हैं। उन्हें गर्मी के मौसम में आकर्षित करने के लिए होटल और रिसोर्ट व्यवसायियों के साथ टूर ऑपरेटर्स समर पैकेज ऑफर कर रहे हैं। समर पैकेज में पर्यटकों को रहने-ठहरने के साथ घूमने की सुविधा विंटर सीजन यानी सर्दियों के मुकाबले 25 से 40 प्रतिशत तक कीमतों में रियायत दी जा रही है। यही कारण है कि होली का पर्व बीतने के बावजूद शहर के ऐतिहासिक स्थलों व बाजारों में सैलानियों के समूह भ्रमण करते नजर आते हैं। वैसे जैसलमेर में बीते कुछ वर्षों से वीकेंड ट्यूरिज्म काफी फल-फूल गया है। इसके अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह शनि व रविवार और उसके आगे-पीछे सरकारी छुट्टियों में सैलानियों की आवक में बढ़ोतरी हो जाती है।
शहर के होटलों से लेकर सम के रिसोट्र्स आदि में पर्यटकों को ठहरने की सुविधा ऑफ सीजन के दामों में उपलब्ध करवाई जा रही है। अक्टूबर से लेकर फरवरी के बीच मुख्य सीजन माना जाता है, उसके मुकाबले वर्तमान में होटलों व रिसोट्र्स में ठहरने की दर लगभग 30-40 प्रतिशत कम हो गई है। कई बार सीजन से आधे दामों में भी ठहरने का बंदोबस्त हो रहा है। देशी हो या विदेशी, उन्हें जैसलमेर में ऑफ सीजन के भावों पर रहने-घूमने का लुत्फ उठाना पसंद आ रहा है। इन दिनों वीकेंड या छुट्टी के दिन 500 से 1000 तक सैलानी जैसलमेर पहुंच जाते हैं।
होटल व्यवसायी विनय व्यास का कहना है कि गर्मी में आमतौर पर टूरिस्ट कम आते हैं, लेकिन इस बार हमने डिस्काउंट और किफायती पैकेज की रणनीति अपनाई, जिससे पर्यटक लगातार आ रहे हैं।
वहीं, टूर ऑपरेटर सुमेरसिंह राजपुरोहित बताते हैं कि हमने पर्यटकों के लिए स्पेशल समर टूर पैकेज लॉन्च किए हैं, जिसमें कम बजट में शानदार अनुभव मिल रहा है। इससे जैसलमेर में ऑफ-सीजन भी अच्छा बिजनेस हो रहा है।
फ्रांस से आए पर्यटक एलेक्स जॉन्सन ने बताया कि हमने जैसलमेर घूमने के लिए गर्मियों का मौसम चुना क्योंकि इस समय होटल और सफारी के दाम काफी किफायती होते हैं। यहां की संस्कृति और हवेलियां बेहद आकर्षक हैं।
इसी तरह जर्मनी की मारिया स्टेफान कहती हैं कि गर्मी जरूर है, लेकिन जैसलमेर की रातें ठंडी और मोहक होती हैं। होटल्स और कैम्प्स में शानदार डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे यह ट्रिप हमारे लिए यादगार बन गई है।
पर्यटन विशेषज्ञ कैलाश व्यास का मानना है कि अगर ऑफ-सीजन में भी जैसलमेर में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के प्रयास जारी रहे, तो सालभर यहां टूरिस्टों की आमद बनी रह सकती है। डिस्काउंट और पैकेजिंग का यह फॉर्मूला पर्यटन व्यवसायियों के लिए नई संभावनाएं खोल सकता है।