जैसलमेर

सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम को लेकर मंथन, दी सतर्कता बरतने की सीख

मोहनगढ़ कस्बे में पुलिस थाने में मंगलवार को सडक़ सुरक्षा माह व साइबर क्राइम को लेकर सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नाचना वृत्ताधिकारी गजेन्द्रसिंह ने की।

2 min read
Jan 21, 2025

मोहनगढ़ कस्बे में पुलिस थाने में मंगलवार को सडक़ सुरक्षा माह व साइबर क्राइम को लेकर सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नाचना वृत्ताधिकारी गजेन्द्रसिंह ने की। इसी तरह नव नियुक्त थानाधिकारी नाथूसिंह भी मौजूद रहे। बैठक में सीएलजी सदस्यों, कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया। बैठक में थानाधिकारी नाथू सिंह ने बताया कि 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस की ओर विशेष अभियान चलाकर वाहनों की जांच की जा रही है। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने चाहिए। नाचना वृत्ताधिकारी गजेन्द्रसिंह साइबर क्राइम के बारे में उपिस्थत सीएलजी सदस्यों व ग्रामीणों को विस्तार बताते हुए कहा कि मोबाइल पर अनजान नंबरों से आने वाले कॉल का विशेष ध्यान रखे। मोबाइल में कोई अनजान लिंक आता है तो उस पर क्लिक न करें। अपने छोटे बच्चों को मोबाइल न दें। बच्चों की ओर से गलत लिंक पर क्लिक करने पर आर्थिक नुकसान हो सकता है, इसलिए इंटरनेट के इस डिजिटल युग में सभी को सावधान रहने की जरूरत है। सीएलजी बैठक में उपस्थत सदस्यों व ग्रामीणों ने कस्बे की यातायात व्यवस्था सुधार करने, गत दिनों कस्बे में हुई चोरियों का खुलासा करने सहित समस्याओं से पुलिस अधिकारियों को अवगत करवाया। पुलिस अधिकारियों ने चोरियों का जल्दी खुलासा करने, यातायात व्यवस्था में सुधार करने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही थानाधिकारी नाथूसिंह ने सीएलजी सदस्यों, ग्रामीणों, व्यापारियों से आग्रह किया कि सभी मिलकर कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगवा सकेंगे, कस्बे में घूमने वाले अनजान व्यक्तियों, कहीं पर चोरी की वारदात होने पर उनकी जानकारी मिल सकती है। उन्होंने गली-मोहल्लों में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पुलिस थाने में देने की बात कही। सीएलजी बैठक में पूर्व सरपंच लक्ष्मणदास खत्री, भीमाराम कड़ेला, शिक्षाविद् राणाराम सुथार, मुकंद वासू, किसान नेता साहबान खां, कृषि उपज मण्डी समिति मोहनगढ के अध्यक्ष रूपचंद सोनी, पूर्व उपसरपंच चंद्रवीरसिंह भाटी, व्यापारी रूपाराम माली, आजम खां सांवरा, मुल्ताना राम, केवलाराम लोहिया, जेठा दुर्गाराम लोहिया, मनोहरलाल बामणिया, गिरधारीराम बामणिया, गुमानाराम बामणिया, राणाराम सुथार, अकबर खां सांवरा, अमृतराम लोहिया आदि मौजूद थे।

Published on:
21 Jan 2025 10:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर