जैसलमेर जिले में भारी बारिश और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का जिला कलेक्टर प्रतापसिंह और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जायजा लिया और मोहनगढ़ में बाढ़ से तीन लोगों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।
जैसलमेर जिले में भारी बारिश और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का जिला कलेक्टर प्रतापसिंह और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जायजा लिया और मोहनगढ़ में बाढ़ से तीन लोगों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। जिला कलेक्टर सिंह सोमवार को देर शाम को मोहनगढ़ पहुंचे तथा वहां उन्होंने अतिवृष्ट प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को पानी की निकासी और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने मोहनगढ़ में अतिवृष्टि से एक मकान गिर जाने से तीन लोगों की मृत्यु हो जाने पर मौके पर पहुंचकर पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने उन्होंने पीडि़त परिवार को शीघ्रता से मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।बाद में जिला कलेक्टर राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और वहां पर चिकित्सा प्रबंधन का जायजा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरीए उपखंड अधिकारी पवन कुमार समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।