23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐतिहासिक सोनार किले का वैकल्पिक रास्ता अब यूनेस्को से निकलेगा

गौरतलब है कि साल 2013 में यूनेस्को ने जैसलमेर के सोनार दुर्ग को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया हुआ है।

2 min read
Google source verification

देश ही नहीं दुनिया के चुनिंदा रिहायशी दुर्गों में शुमार जैसलमेर के सोनार किला में आवाजाही के एकमात्र रास्ते से पर्यटन सीजन के दौरान पेश आने वाली भारी दिक्कतों के समाधान के लिए अतिरिक्त रास्ता तैयार करने के लिए केंद्र सरकार का भारतीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग (एएसआइ) रजामंद है और अब इसके लिए एएसआइ ने लिए संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) से मंजूरी प्रदान करने के लिए प्रस्ताव भिजवाया है। गौरतलब है कि साल 2013 में यूनेस्को ने जैसलमेर के सोनार दुर्ग को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया हुआ है। ऐसे में दुर्ग से वैकल्पिक मार्ग निकालने के लिए यूनेस्को की मंजूरी आवश्यक है। मंजूरी मिल जाने के बाद दशकों से जिस वैकल्पिक मार्ग की जरूरत महसूस की जा रही है, वह धरातल पर आकार ले सकेगा।

केंद्रीय मंत्री ने की थी चर्चा

पिछले महीनों जैसलमेर की यात्रा पर आए केंद्रीय पर्यटन और कला-संस्कृति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, जिला प्रशासन और नगरपरिषद के अधिकारियों के साथ सोनार दुर्ग के संबंध में बैठक की थी। इसमें मुख्य रूप से दुर्ग से दूसरा रास्ता निकालने पर विचार-विमर्श किया गया। शेखावत ने अधिकारियों से इस संबंध में शीघ्रता से कार्रवाई करने के लिए दिशा-निर्देश दिए थे। जानकारी के अनुसार वैकल्पिक रास्ते के संबंध में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर एएसआइ को सौंपी जा चुकी है। गौरतलब है कि अब तक एएसआइ सोनार दुर्ग की मौलिकता का हवाला देते हुए वैकल्पिक मार्ग के मसले को दरकिनार करता रहा है, लेकिन अब केंद्रीय पर्यटन एवं कला-संस्कृति मंत्री का पद गजेंद्रसिंह शेखावत के सम्भालने के बाद हालात परिवर्तित हुए हैं। लाखों सैलानियों के साथ हजारों स्थानीय आबादी की सुगमतापूर्वक आवाजाही के लिए दुर्ग से अतिरिक्त रास्ते की जरूरत को उच्च स्तर पर महसूस किया गया है।

पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा, रिंग रोड से मार्ग प्रस्तावित

दुर्ग का वैकल्पिक मार्ग कहां से निकाला जाएगा, यह तो आने वाले समय में तय होगा लेकिन पूर्व में सरकारी स्तर पर करवाए गए सर्वे में रिंग रोड की तरफ से रास्ता निकालना सबसे ज्यादा उपयुक्त माना गया है। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका दुर्ग के लिए वैकल्पिक मार्ग की जरूरत को पिछले कई वर्षों से प्रमुखता से उठाता रहा है।

अतिरिक्त रास्ते की जरूरत

  • भूकम्प और तूफान जैसी प्राकृतिक घटनाओं के समय हर बार किले में वैकल्पिक मार्ग की जरूरत महसूस की जाती है। राहत व बचाव कार्य के लिए वैकल्पिक मार्ग की जरूरत महसूस की जाती है।
  • पर्यटन सीजन के दौरान इस दुर्ग की घाटियों पर पैदल चलने वालों का जाम लग जाता है। उस समय छोटी-सी भगदड़ की घटना संगीन हो सकती है। इस बार रिकॉर्ड संख्या में सैलानी दिवाली के बाद से आ रहे हैं।
  • पर्यटन सीजन के दौरान दुर्ग में किसी सैलानी या रहवासी का स्वास्थ्य बिगड़ जाने पर उसे दुर्ग से नीचे उतारना आसान नहीं रह जाता। वैकल्पिक मार्ग होने पर आपातकालीन सुविधा तत्काल उपलब्ध करवाई जा सकती है।
  • प्राकृतिक आपदाओं के कारण अगर कभी मुख्य रास्ता बंद हो गया तो राहत व बचाव कार्य करने के लिए वैकल्पिक मार्ग की सबसे ज्यादा जरूरत है।

यूनेस्को को भिजवाया प्रस्ताव

एएसआइ की तरफ से जैसलमेर दुर्ग से अतिरिक्त रास्ता निकालने के लिए यूनेस्को को प्रस्ताव भिजवाया गया है। यूनेस्को के मार्गदर्शन में यह कार्य करवाया जा सकता है।

  • प्रतापसिंह, जिला कलक्टर, जैसलमेर