जैसलमेर

ऐतिहासिक तालाब पर बही श्रम की बूंदें, लिया स्वच्छता का संकल्प

राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत चलाए जाने वाले अमृतम् जलम् अभियान के दौरान सोमवार को क्षेत्र के बाबा रामदेव के इतिहास से जुड़े ऐतिहासिक पंचपीपली तालाब पर सोमवार को सुबह 8 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।

less than 1 minute read
Jun 30, 2025

राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत चलाए जाने वाले अमृतम् जलम् अभियान के दौरान सोमवार को क्षेत्र के बाबा रामदेव के इतिहास से जुड़े ऐतिहासिक पंचपीपली तालाब पर सोमवार को सुबह 8 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने तालाब के घाटों व पायतन में श्रमदान शुरू किया। भाजपा जिला मंत्री मदनसिंह राजमथाई, भाजपा नेता मेघसिंह जैमला, गांव के समाजसेवी सुरेन्द्रसिंह भाटी, चतुरसिंह, देरावरसिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने तालाब के पायतन व घाटों पर जमा कचरे व गंदगी की सफाई की। यहां जमा कचरे व गंदगी को तालाब से दूर फिेंकवाया और सफाई की। इसके साथ ही यहां लगी झाडिय़ों की भी कटाई गई। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने समय-समय पर तालाब पर श्रमदान कर सफाई करने का भी प्रण लिया।


पत्रिका के अभियान से बढ़ रही जागरुकता

भाजपा जिला मंत्री मदनसिंह राजमथाई ने कहा कि राजस्थान पत्रिका के अभियानों से आमजन को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि अमृतम् जलम् हो या हरियाळो राजस्थान, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते है। इन अभियानों से आमजन में जागरुकता आ रही है। शहरों के साथ गांवों में भी लोग अभियानों से प्रेरित होकर जल व पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर रहे है। समाजसेवी सुरेन्द्रसिंह भाटी ने परंपरागत पेयजल स्त्रोतों के समय-समय पर रख-रखाव और श्रमदान कर उन्हें सहेजने की बात कही। भाजपा नेता मेघसिंह जैमला ने बारिश के सीजन में अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में आगंतुकों का दीपक सोनी ने आभार जताया।

Published on:
30 Jun 2025 08:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर