जैसलमेर

रहवासी क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने की जरूरत पर बल, साइबर ठगी से बचाव के उपाय किए साझा

जैसलमेर शहर के कलाकार कॉलोनी स्थित एक होटल में रविवार को सामुदायिक निगरानी कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गई।

2 min read
Dec 08, 2024

जैसलमेर शहर के कलाकार कॉलोनी स्थित एक होटल में रविवार को सामुदायिक निगरानी कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गई। इस दौरान शहर के रहवासी क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए स्थानीय निवासियों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और उनकी रिपोर्ट करने के महत्व पर जोर दिया गया। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने मुख्य वक्ता के तौर पर कहा कि बढ़ते साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्कता, जागरूकता और तकनीकी ज्ञान आवश्यक है। हर व्यक्ति को डिजिटल दुनिया के खतरों को समझकर सुरक्षा के उपाय अपनाने चाहिए।

सामुदायिक सहयोग से मजबूत होगी सुरक्षा

प्रतापचंद दैया ने पड़ोसियों के बीच सहयोग और सतर्कता बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि यदि पड़ोसी एक-दूसरे का ध्यान रखेंगे तो अपराधियों के लिए जगह नहीं बचेगी। यह सामूहिक जिम्मेदारी है। इसी तरह भरत श्रीमाली ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों को नजरअंदाज करने की बजाय तुरंत पुलिस को सूचित करने की जरूरत है। सतर्कता से बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है।

साइबर ठगी से बचाव पर विशेष चर्चा

सुनील गोयल ने साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि ठगी के नए-नए तरीके आ रहे हैं। ऐसे में हमें जागरूक रहकर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचना चाहिए। साहिल महेचा ने कहा, साइबर अपराधियों से बचने के लिए डिजिटल लेन-देन में सावधानी और मजबूत पासवर्ड का उपयोग की जानी चाहिए।

पत्रिका रक्षा कवच' अभियान से मिली प्रेरणा

कार्यक्रम के दौरान पत्रिका रक्षा कवच अभियान की सराहना की गई। परमजीत सिसोदिया ने कहा कि यह अभियान सामुदायिक सुरक्षा को बढ़ावा देने का उत्कृष्ट उदाहरण है। हमें इसे अपनी कॉलोनियों में अपनाना चाहिए। विनोद कुमार ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही हम सुरक्षित समाज बना सकते हैं। नरेश कुमार और हीरालाल ने स्थानीय स्तर पर सतर्कता बढ़ाने और समुदाय में जागरुकता फैलाने के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।

Published on:
08 Dec 2024 10:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर