जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मंगलवार की मध्यरात्रि बाद भारत की ओर से कार्रवाई कर जवाब दिया गया।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मंगलवार की मध्यरात्रि बाद भारत की ओर से कार्रवाई कर जवाब दिया गया। जिसके बाद बुधवार को दिनभर क्षेत्र में लोगों ने खुशी जताई। साथ ही बुधवार को प्रशासन व पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट नजर आए। मंगलवार की मध्यरात्रि बाद भारत की ओर से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की गई। बुधवार को सुबह लोगों को जानकारी मिलने पर खुशी मनाई। बुधवार को मॉकड्रिल का अभ्यास भी किया गया। कस्बे के फोर्ट पर नगरपालिका की ओर से बड़ा सायरन लगाया गया। उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल ने भी अधिकारियों के साथ बैठक लेकर हालातों, तैयारियों आदि पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़, थानाधिकारी छत्तरसिंह देवड़ा ने पुलिस बल के साथ बुधवार शाम कस्बे के गांधी चौक, फोर्ट रोड, स्टेशन रोड आदि मुख्य मार्गों, बाजारों एवं भीड़ भाड़ भरे क्षेत्रों का भ्रमण किया और आमजन से शांति बनाए रखने, प्रशासन व पुलिस को सहयोग करने, विकट परिस्थिति में सरकार के निर्देशों की पालना करने का आह्वान कर जनजागरण किया।