जैसलमेर

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जला हजारों का सामान

पोकरण क्षेत्र के भणियाणा गांव में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट से एक मकान में लगी आग के कारण हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया।

less than 1 minute read
Jun 28, 2024

पोकरण क्षेत्र के भणियाणा गांव में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट से एक मकान में लगी आग के कारण हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया। जानकारी के अनुसार भणियाणा गांव की पुरानी आबादी निवासी मुख्तयारखां पुत्र लालखां के रहवासी मकान में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक कमरे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कमरे में रखा सामान जलने लगा। आग से कमरे में रखा घरेलू सामान, कपड़े, बर्तन, बिस्तर व नकदी आदि जलकर नष्ट हो गए। आवाज सुनकर आस पड़ौस से ग्रामीण एकत्रित हुए और दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया। तब तक हजारों रुपए का नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Published on:
28 Jun 2024 10:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर