जैसलमेर

सोनार दुर्ग की दीवार के पास झाडिय़ों में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग के बुर्ज के समीप परकोटे की दीवार के ऊपर प_े पर उगी झाडिय़ों में रविवार रात करीब 8 बजे अचानक आग लग गई।

less than 1 minute read
Oct 28, 2024

जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग के बुर्ज के समीप परकोटे की दीवार के ऊपर प_े पर उगी झाडिय़ों में रविवार रात करीब 8 बजे अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि पटाखों की चिंगारी से झाडिय़ों ने आग पकड़ ली, जिससे दुर्ग के समीप के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शिव मार्ग क्षेत्र के निवासियों व दुकानदारों ने जैसे ही आग की लपटें देखीं, तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। गनीमत रही कि आग अधिक नहीं फैली। गौरतलब है कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण इसी परकोटे की दीवार का एक हिस्सा गिर गया था और अब उसके समीप ही यह हादसा हुआ। आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

Published on:
28 Oct 2024 09:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर