जैसलमेर

नहरी क्षेत्र में वन पट्टी में लगी आग, हादसा टला

मोहनगढ़. नहरी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को वन पट्टी में अचानक से आग लग गई।

less than 1 minute read
May 20, 2025

मोहनगढ़. नहरी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को वन पट्टी में अचानक से आग लग गई। वन पट्टी में धूआं उठता देख ग्रामीणों की ओर से वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जीरो आरडी से वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। साथ ही नेहड़ाई रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश विश्नोई भी मौके पर पहुंचे। नहर में पानी नहीं होने की वजह से पानी का टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया गया। वन कर्मियों व ग्रामीणों की तत्परता के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया। क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश विश्नोई ने बताया कि दोपहर एक बजे के करीब जीरो आरडी से निकलने वाली मण्डाऊ नहर के किनारे आई वन पट्टी अचानक से आग लग गई। आग के लगने के कारणों का पत्ता नहीं चल पाया। पौधों के नीचे गिरे पत्तों में आग लगी थी। धूआं उठता देख कर ग्रामीणों व वन कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। समय पर काबू पाने से आग फैल नहीं पाई। आग के कारण पौधों को नुकसान नहीं हुआ औ बड़ा हादसा टल गया।

Published on:
20 May 2025 08:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर