जैसलमेर

पोकरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणेश चतुर्थी का पर्व

पोकरण क्षेत्र में शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे के सदर बाजार के गणेश मार्केट स्थित ऐतिहासिक गणेश मंदिर में दिनभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Sep 07, 2024

पोकरण क्षेत्र में शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे के सदर बाजार के गणेश मार्केट स्थित ऐतिहासिक गणेश मंदिर में दिनभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिससे पूरा मार्केट व आसपास का क्षेत्र धर्ममय हो गया। गणेश मार्केट स्थित गणेश भगवान के मंदिर में वर्षभर श्रद्धालुओं का तांता रहता है। गणेश चतुर्थी के दिन यहां कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है। शनिवार को सुबह साढ़े सात बजे ढोल नगाड़ों के साथ ध्वजारोहण कर अनुष्ठान शुरू किए गए। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने गणेश भगवान के जयकारे लगाए। जिससे पूरा क्षेत्र जयकारों से गूंज उठा। मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमा व मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया। इस मौके पर दोपहर बाद प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया और मंदिर को आकर्षक फूलों व रोशनी से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और विशेष रूप से बनाए गए गुड़ के लड्डु का प्रसाद चढ़ाया।

आरती में उमड़ी भीड़, लगाए जयकारे

मंदिर में दिन भर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। शाम को मंदिर आकर्षक रोशनी से नहा उठा। शाम 7 बजे मंदिर में भगवान गणेश की आरती की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आरती के बाद बनाए गए विशेष लड्डु के प्रसाद का वितरण किया गया।

Published on:
07 Sept 2024 09:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर